एसटीपीआई ने 1991 में अपनी स्थापना के बाद से 3 केंद्रों के साथ पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है ताकि टेक-संचालित उद्यमिता को टियर- II / III शहरों में फैलाया जा सके। आज एसटीपीआई के 67 केंद्र हैं जिनमें से 59 केंद्र टियर-II/III शहरों में हैं। ये केंद्र संबंधित क्षेत्र से आईटी / आईटीईएस / ईएसडीएम निर्यात को बढ़ावा देने, रोजगार पैदा करने और सॉफ्टवेयर उत्पादों को विकसित करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
नीचे दी गई समय-सीमा एसटीपीआई-नोएडा के उप-केंद्रों को उनकी स्थापना के वर्ष के साथ दर्शाती है :
नीचे दी गई समय-सीमा एसटीपीआई-नोएडा के उप-केंद्रों को उनकी स्थापना के वर्ष के साथ दर्शाती है :
लखनऊ
2001डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी
STP Complex, Adj. Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow - Uttar Pradesh
praveen.dwivedi@stpi.in
05222307913
देहरादून
2001श्री मनीष कुमार
विकास भवन भवन के पास, 2 सर्वे चौक, देहरादून - 248001 उत्तराखंड
maneesh.kumar@stpi.in
01352608003
कानपुर
2002डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी
यूपीएसआईडीसी कॉम्प्लेक्स, ए-1/4, लखनपुर, कानपुर - 208024 उत्तर प्रदेश
praveen.dwivedi@stpi.in
05222307913
प्रयागराज
2003डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी
एमएनआईटी कैंपस, लखनऊ रोड, प्रयागराज - 211004 उत्तर प्रदेश
praveen.dwivedi@stpi.in
05222307913
मेरठ
2021श्री संजय कुमार
प्लॉट नंबर आईटी पी-03, एनएच-58 बाईपास के पास, वेदव्यास पुरी योजना, मेरठ, उत्तर प्रदेश
sanjaykumar@stpi.in
0120-2470507