Close

Main

Ashwini Vaishnaw urges start-ups to find ways to take UPI global, says talks on with 30 countries

Date: July 06, 2022

Ashwini Vaishnaw urges start-ups to find ways to take UPI global, says talks on with 30 countries

The United Arab Emirates (UAE), Singapore and France have signed up for India’s Unified Payments Interface (UPI) technology and talks are on with 30 more countries, said Union Minister for Railways, Communications, Electronics and Information Technology Ashwini Vaishnaw on Tuesday, adding that start-ups in the country should think of ways to take it (UPI) to the world level.

Addressing the National Start-up Conference at Mahatma Mandir in Gandhinagar, held as part of Digital India Week 2022, Vaishnaw spoke about various initiatives taken by the central government to augment the start-up ecosystem in the country while asking young enterpreneurs to take maximum advantage of the same.

Vaishnaw said that contrary to the claims of political opponents of the current central government who termed the Start-up India initiative as “jumla”, the initiative has done very well and many foreign countries were surprised to see the progress made by India in a very short time.

“It is a thousand-mile journey and we have just taken a first step… a great first step. We must celebrate it. We have to take many many more such steps,” he added.

Talking about the Digital India GENESIS (Gen-Next Support for Innovating Start-ups) initiative of the central government, Vaishnaw said that it will give start-ups access to some of large scale government sectors such as the Railways.

Vaishnaw asked the start-ups to help the government in helping MSMEs (Micro, Small, Medium Enterprises). “Can we come up with credit solution for the MSMEs? That should be a challenge we should take up…,” Vaishnaw said, asking them to think of ways to take UPI to the world.

“Can we take UPI to the world? Already three countries have signed up. But can we take it to a large scale? Because this is fabulous solution, amazing solution. Can we take it to the world in a very big way? All the companies working in fintech… I will request all of you to look at it,” said Vaishnaw.

Vaishnaw also asked the start-ups to explore ways of taking Open Network for Digital Commerce (ONDC) to the world level on the lines of UPI.

“Can we expand the open network for digital commerce (ONDC) to make it the next UPI? So, I request all of you to take a serious look at it, specially the people in e-commerce. Look at ONDC, see if how it can be a great platform. We believe that it can be the next UPI. So look at it if how you can leverage it for your business,” the minister said.

During his speech, Vaishnaw also referred to the BHASHINI (Bhasha Interface for India) initiative recently launched by the Central government.

“BHASHINI has been created with a vision by which people speaking any language can be connected with people speaking any other langugage. And languages are beyond political or geographic boundaries. We do believe that Bhashini, which has been created for Indian languages, can become a global platform for all other languages in the world,” Vaishnaw said.

ये खबर आईटी कम्पनियों में रोजगार के लिए घर से दूर, युवाओं के जीवन मे भर देगी रंग, STPI के अधिकारियों ने दी खुशखबरी

Date: May 07, 2022

ये खबर आईटी कम्पनियों में रोजगार के लिए घर से दूर, युवाओं के जीवन मे भर देगी रंग, STPI के अधिकारियों ने दी खुशखबरी

बरेली के होटल रेडिसन  में IT पार्क को लेकर STPI कमेटी द्वारा एक इंटरएक्टिव मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे बरेली में सरकार द्वारा STPI के लिए गए 2 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बाद  STPI के साइज को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में आए अथितियो ने बरेली में STPI की स्थापना से होने वाले फायदे तथा नौकरी और अपने बिजनेस आइडिया के लिए बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स को अपने शहर में होने वाली तरक्की के बारे में बताया। 

मीटिंग में बताया गया कि जो स्टूडेंट इंजीनियरिंग करके बरेली से बाहर जाकर नौकरी की तलाश करते हैं अब उन्हें बरेली में ही अच्छी नौकरियां मिलने वाली है, STPI से बरेली के बिजनेस सेक्टर को भी होने वाले फायदे के बारे में बताया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि बरेली में STPI शुरुआत होने पर उसमें करीब 10 लोग पहले से ही शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य अतिथि   भारत सरकार संयुक्त सचिव श्री भुवनेश कुमार, डायरेक्टर जनरल -STPI  श्री अरविंद कुमार,  डायरेक्टर - STPI  डॉ रजनीश अग्रवाल, लघु उधोग भारती के उन्मुक्त सम्भव शील, आईआईए के नेशनल जनरल सेक्रेट्री श्री दिनेश गोयल, क्रेडाई यू पी  के  प्रेसिडेंट इलेक्ट श्रीर मनदीप सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट श्री राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रुहेलखण्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन डॉ मनीष शर्मा,  रुहेलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन की नेशनल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ विनय खंडेलवाल ,डॉ स्वतन्त्र कुमार एवं डॉ आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

टाइकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को 'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स '  प्रदान किये गए 

Date: May 02, 2022

टाइकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को 'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स '  प्रदान किये गए 

श्री अरविंद कुमार, डीजी-एसटीपीआई, ने टाईकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को  'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स ' प्रदान  किये ।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स संलग्न :

12.29.04

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

  • Date 05-04-2022
  • Category EP - DELHI

 लेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा वित्त पोषित एक इनक्यूबेशन केंद्र है, जिसे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक भागीदार के रूप में और इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) कार्यान्वयन भागीदार के रूप में है। यह पहल, जिसका बजट 21.10 करोड़ रुपये है, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) के क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण के लिए मूल्य वर्धन के लिए आईपी निर्माण और उत्पाद विकास पर केंद्रित है।

आवेदन जमा करने की तारीख: 5 अप्रैल 2022 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2022  

CHUNAUTI2.0 के माध्यम से 79 महिला उद्यमियों का चयन

Date: April 06, 2022

CHUNAUTI2.0 के माध्यम से 79 महिला उद्यमियों का चयन

आज के समय में महिलाएं सिर्फ फूड और फैशन ही नहीं बल्कि आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी स्टार्टअप शुरू कर रही हैं। फिर चाहे वह देश की बड़ी मेट्रो सिटीज में रहे या किसी राज्य के छोटे से शहर में काम करे। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के प्रोग्राम चुनौती 2.0 में देशभर से 79 महिला एंटरप्रेन्योर को चुना गया है। इसमें 40 महिलाएं दक्षिण भारत के 5 राज्यों से हैं। बाकी 12 राज्यों से 39 महिलाएं एंटरप्रेन्योर हैं।

अकेले आंध्र प्रदेश से आई 24 महिलाएं
चयनित महिलाओं में सबसे ज्यादा महिला एंटरप्रेन्योर्स दक्षिण भारत से देखी गई हैं। 79 में से 24 महिलाएं अकेले आंध्र प्रदेश से ही चुनी गई हैं। इसमें विजयवाड़ा से 20 और विशाखापट्टनम से 4 महिलाएं सिलेक्ट हुई हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर से 9 महिलाओं के स्टार्टअप शामिल किए गए हैं। इस तरह दक्षिण के तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र से चुनी महिला एंटरप्रेन्योर्स को जोड़ा जाए तो इनकी संख्या 40 होती है। यानी साउथ की महिलाएं इनोवेशन के मामले में बाकी देश के बराबर हैं।
उत्तर भारत की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य से 20 महिलाओं के आइडिया को चुना गया है।

मेडिकल और एग्रीकल्चर में बदलाव लाना है इन महिलाओं की मंजिल
नेक्स्ट जनरेशन एडवांसमेंट से देश के हर सेक्टर में बदलाव लाने के लिए एसटीपीआई ने इस प्रतियोगिता को कई डोमेन में बांटा है। जैसे कि मेडिकल सेक्टर में एडवांसमेंट को मेड टेक, एजुकेशन में बदलाव लाने वाला एडुटेक में शामिल किया जाता है। इसी तरह फाइनेंस के लिए फिनटेक, एग्रीकल्चर के लिए एग्रिटेक, रिटेल टेक, ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस आदि डोमेन बनाए गए हैं। स्टार्टअप कंपनियां भी इन्हीं डोमेन के अंतर्गत आवेदन करती हैं और उसी के अनुसार समस्या का नया समाधान निकालती हैं।

चुनौती 2.0 प्रोग्राम में महिलाएं सबसे अधिक मेड-टेक यानी मेडिकल समस्याओं से जुड़ी परेशानियों का समाधान निकालते हुए स्टार्टअप शुरू कर रही हैं।

आइए जानते हैं क्या है सरकार की यह पहल, महिलाएं कैसे उठा रहीं इसका लाभ .....

क्या है चुनौती 2.0, स्टार्टअप को कैसे पहुंचाता है फायदा
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था एसटीपीआई की ओर से देशभर में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप को बूस्ट करने के लिए खास प्रोग्राम चलाया जा रहा है। नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी स्कीम के तहत देशभर की 79 महिला एंटरप्रेन्योर्स के आइडियाज को सिलेक्ट किया गया। इस प्रतियोगिता का नाम चुनौती 2.0 रखा गया है।

इस प्रोग्राम में महिलाओं के आइडियाज सिलेक्ट होने पर उन्हें दो तरह से सहायता मिलती है। पहले आर्थिक तौर पर एक प्रोजेक्ट के लिए 25 लाख रुपए एसटीपीआई की तरफ से दिए जाते हैं। हर महीने 10 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। दूसरा फायदा यह होता है कि उनके लिए मेंटर पूल तैयार किया जाता है। जहां देश की बड़ी- बड़ी कंपनियों के हेड उनके प्रोडक्ट को मार्केट के अनुसार तैयार करने के लिए गाइडेंस देते हैं। टेक्निकल सहायता मिलती है। मार्केट से सीधा कनेक्शन मिलता है। प्रोडक्ट या टेक्नोलॉजी को मार्केट में किस तरह लाना है यह कला सिखाई जाती है। स्टार्टअप आइडिया को प्रोडक्ट में बदलने के लिए एसटीपीआई इनोवेटर्स को पांच साल का समय देती है।

कितनी महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए मददगार बना चुनौती 2.0
एसटीपीआई की ओर से साल 2021 अगस्त में चुनौती 2.0 प्रोग्राम शुरू किया गया था। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 316 महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें से 79 महिलाओं के स्टार्टअप आइडिया को कई तरह के टेस्ट के बाद फाइनल सिलेक्ट किया गया। इस प्रोग्राम को एसटीपीआई ने खास महिलाओं को प्रेरित करने के लिए शुरू किया था।

इन छोटे शहरों में पहुंचकर महिलाओं को सिखाएंगे

एसटीपीआई के नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम ( एनजीआईएस) के तहत चुनौती प्रतियोगिता के साथ ही देश के छोटे शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एसटीपीआई सेंटर चलाए जाते हैं। यह सेंटर अगरतला, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मोहाली, पटना और विजयवाड़ा में स्थित हैं। इस सेंटरों पर एसटीपीआई के मेंटर्स समय - समय पर नई टेक्नोलॉजी पर सेमिनार, वर्कशॉप आयोजित करते हैं। ताकि जो लोग किसी आइडिया पर काम कर रहे हैं और स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन्हें नए कनेक्शन मिल सके और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इसी के साथ इन सेंटर्स पर चुनौती या इसी तरह के प्रोग्राम में सिलेक्ट हुए एंटरप्रेन्योर्स को काम करने के लिए सेफ स्पेस भी दिया जाता है। जिसे वह जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

देशभर की यह बड़ी कंपनियां करती हैं मेंटरशिप
चुनौती 2.0 में चयनित होने के बाद हर महिला एंटरप्रेन्योर को एक मेंटर दिया जाता है। वह उन्हें समय-समय पर गाइड करता है। प्रोडक्ट को इंडस्ट्री और यूजर के मुताबिक कैसे और किस तरह तैयार करना है इसमें भी मदद करते हैं। स्टार्टअप कंपनियों को एक्सपर्ट एडवाइस देते हैं। एसटीपीआई के मेंटर पूल में नैसकॉम फाउंडेशन के चेयरमैन से लेकर विप्रो, इनक्यूब और नेट सॉल्यूशन आदि बड़ी - बड़ी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ शामिल हैं। एनजीआईएस सेंटर्स के चीफ मेंटर बनते हैं।

स्टार्टअप इनोवेशन/स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022

स्टार्टअप इनोवेशन/स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022

  • Start Date 25-03-2022
  • End Date 25-03-2022
  • Type Awards
  • Display Regular
  • Venue प्रगति मैदान

श्री अरविंद कुमार, डीजी- एसटीपीआई, स्टार्टअप इनोवेशन अवार्ड्स 2022 समारोह में भाग लेंगे और एसटीपीआई के 4 स्टार्टअप्स को विभिन्न डोमेन में नवाचार उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे।

दिनांक और समय : 25 मार्च 2022, दोपहर 2:30 बजे - शाम 4:00 बजे

रजिस्टर करें  :यहां क्लिक करें

 

 

 

 

कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो

कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो

  • Start Date 24-03-2022
  • End Date 24-03-2022
  • Type Expo
  • Display Regular
  • Venue प्रगति मैदान

श्री अरविंद कुमार, डीजी-एसटीपीआई एक पैनल चर्चा "डिजिटल इंडिया का छठा वर्ष: भारत को एक डिजिटल सशक्त अर्थव्यवस्था में बदलने में हम कितने सफल हैं"  में भाग लेंगे  पर और अपने विचार साझा करेंगे। 

दिनांक और समय :   24 मार्च 2022, सुबह 10:00 बजे
रजिस्टर करें :  यहाँ क्लिक करें

 

वापस शीर्ष पर