एसटीपीआई-इंदौर के बारे में

 

 

indore

एसटीपीआई - इंदौरके बारे में


सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) एक स्वायत् संस्था है, जिसे भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity), भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। एसटीपीआई भारत सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के अनुसार देश से सॉफ्टवेयर निर्यात एवं स्टार्टअप के लिए ज़रूरी पारिस्थितिकी तंत्र को बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है।

 

एसटीपीआई द्वारा इंदौर में वर्ष 2001 अपना केंद्र स्थापित किया गया था जब राज्य से एसटीपीआई पंजीकृत इकायों द्वारा सॉफ्टवेयर निर्यात रुपये 50.00 करोड़ था, जो कि वित्त वर्ष 2018-19 में यह रूपये 786.00 करोड़ हो चुका है, जिसमे मुख्य योगदान इंदौर स्थित इकायों का है। एसटीपीआई द्वारा अपने केन्द्रों से पंजीकृत इकायों को एकल खिड़की अवधारणा के तहत जरुरी वैधानिक मंजूरियां दी जाती है तथा सॉफ्टवेयर निर्यात हेतु जरुरी संचार अधोराचना भी बनाई जाती है । इसके अलावा एसटीपीआई केन्द्रों में लघु, सूक्ष्म एवं स्टार्टअप आईटी इकायों के लिये सर्वसुविधा युक्त इन्क्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की जाती है । इन इन्क्यूबेशन सेंटर को एसटीपीआई की नयी पहल के तहत चरणबद्ध तरीके से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) बनाने की योजना पर काम भी चालू किया जा चुका है।

एसटीपीआई इंदौर केंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स परिसर में स्थित है, जो आईटी / आईटीईएस / इलैक्ट्रॉनिक्स उद्योग से घिरा हुआ है और । यह सुविधा सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है और इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किमी दूर है एसटीपीआई लघु और मध्यम स्तर के उद्योग को खुद को स्थापित करने के लिए, वैधानिक सेवाएं, डेटा संचार सेवाएं, सह-स्थान सेवाएं, ऊष्मायन सेवाएं, परियोजना प्रबंधन और परामर्श सेवाएं और आईटी / आईटीईएस उद्योग के लिए अन्य मूल्य वर्धित सेवाओं की सुविधा प्रदान कर रहा है। STPI मुख्यालय नई दिल्ली  में स्थित है। एसटीपीआई लगातार सरकार द्वारा बनाई गई STP / EHTP योजना को लागू करने के उद्देश्य से काम कर रहा है।  पिछले नौ वर्षों के लिए आईटी निर्यात निम्नानुसार हैं:

 

export figure indore

 

 

 

 

वापस शीर्ष पर